Sunday, June 9, 2013

अच्छा लगता है !!!


मुझे अब नींद की तलाश नहीं, 
रातों तक जागना अच्छा लगता है |
नहीं मालूम की वो किस्मत में है या नहीं मेरे
पर खुद से उसको मांगना अच्छा लगता है |
पता नहीं मुझे हक है या नहीं
पर उसकी परवाह करना अच्छा लगता है |
उसे प्यार करना सही है या नहीं
पर उस एहसास में जीना अच्छा लगता है |
कभी हम साथ होंगे या नहीं
पर ख्वाबों में ये देखना अच्छा लगता है |

वो मेरा है या नहीं, 
पर उसे अपना कहना अच्छा लगता है |

0 comments:

Post a Comment